आगरा, अगस्त 2 -- बीएसएनएल ने नया फ्रीडम प्लान लांच किया है। प्लान में उपभोक्ताओं को 4 जी प्रीपेड मोबाइल सिम केवल 1 रुपये में मिलेगी। एक अगस्त से शुरू हुई योजना 31 अगस्त तक लागू रहेगी। बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक श्याम सिंह ने बताया कि उपभोक्ता प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस 30 दिन उपयोग कर सकेंगे। एक रुपये की सिम के साथ उपभोक्ताओं को 199 रुपये में मिलने वाला प्लान एक महीने के लिए एक रुपये में ही मिलेगा। यह ऑफर नए कनेक्शन और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए लागू है। इच्छुक लोग बीएसएनएल कैनोपी रिटेलर्स अथवा नजदीकी दूरभाष केंद्र पर जाकर 1 रुपये में सिम खरीद कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...