पलामू, दिसम्बर 29 -- सतबरवा ,प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय में स्थित ब्रम्हदेवता के ठीक सामने पहाड़ पर बना बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज के पुराना भवन से लाखों रुपए के लोहे के सामानों के साथ अन्य कीमती सामान को चोर दुस्साहस का परिचय देते हुए उखाड़ कर ले गए। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि चोरों को खिड़की -दरवाजा के साथ ग्रील एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी करने में कई दिन लगे थे। चोरों के द्वारा चोरी किए जाने की घटना कई दिनों तक चलती रही। इस दौरान प्रशासन को अवगत कराया गया। कॉलेज प्रशासन की ओर से सतबरवा थाना पुलिस को सूचना जुलाई माह में दिया गया। सहायक भोला महतो ने बताया कि कॉलेज में कुल 16 कमरा है। सचिव और प्राचार्य के साथ पुस्तकालय और एडमिशन कक्ष के रुम के खिड़की, दरवाजा तथा लोहे का गेटग्रिल तथा लोहे शामिल है। एक अनु...