फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली के रंगसाजान मोहल्ले के मंगलेश ने सीजेएम कोर्ट में बीएसए गौतम प्रसाद, खंड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार, इंद्रप्रताप सिंह, सहायक अध्यापक सुशील कुमार मिश्रा के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया है। मंगलेश ने अपनी अर्जी में कहा कि उसके ससुर हाकिम सिंह, कन्या सीनियर बेसिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी 22 दिसंबर 2008 को सेवा काल में मृत्यु हो गयी थी। पड़ोसी अध्यापक सुशील मिश्रा ने सास छमीला देवी को आश्वासन दिया कि बीएसए से अच्छे संबंध हैं। पति संजीव कुमार की मृतक आश्रित में नौकरी लगवा देंगे। नौकरी लगवाने में दो लाख रुपये जरूरत पड़ेंगे। सुशील कुमार से पारिवारिक संबध थे इस वजह से सास उनके षडयंत्र में आ गयी। सास ने नगद डेढ़ लाख रुपये निकालकर और दो बार में 25-25 हजार रुपया कुल 2 लाख रुप...