नई दिल्ली, मई 14 -- BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) उन चुनिंदा कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक है। एशिया के सबसे बड़े और पुराने स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप पहली बार बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया। यह उपलब्धि तब मिली, जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बीएसई के शेयर का भाव नए रिकॉर्ड स्तर 7,422.50 रुपये पर पहुंच गया।बीएसई शेयर प्राइस ट्रेंड बीएसई लिमिटेड के शेयर एनएसई पर बुधवार को 1.5% की बढ़त के साथ 7,422.50 रुपये के नए शिखर पर पहुंचे। पिछले 3 ट्रेडिंग दिनों में कंपनी के शेयर में 13% की उछाल आई है, जो 2:1 के बोनस इश्यू के लिए 23 मई, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किए जाने के बाद देखी गई।1 महीने में 31% रैली पिछले महीने बीएसई ने निफ्टी 50 के 6% ...