रिषिकेष, जुलाई 19 -- टीएचडीसी ने कॉरपोरेट बॉन्ड्स की सीरीज के तहत 600 करोड़ रुपए का इश्यू साइज बनाया है, जो 23 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होगी। बीते शुक्रवार को टीएचडीसीआईएल के कॉरपोरेट कार्यालय ऋषिकेश में बिडिंग प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें बीएसई-इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 7.45 प्रतिशत प्रतिवर्ष की प्रतिस्पर्धी कूपन दर निर्धारित हुई। इस इश्यू को प्रतिस्पर्धी रेट से 11 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा कि बॉन्ड सीरीज का सफल समापन होना टीएचडीसीआईएल के सुदृढ़ बुनियादी ढांचे, विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन और निरंतर परिचालन प्रदर्शन में निवेशकों के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि एक विविधीकृत ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ...