नई दिल्ली, जून 4 -- Stocks to buy 4 June: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने बुधवार के लिए तीन स्टॉक सुझाए हैं। प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कुथुपलक्कल ने भी 3 जून 2025 के लिए तीन शेयरों की सिफारिश की। इनमें राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, बीएसई, बजाज फिनसर्व, पीबी फिनटेक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, ग्रेफाइट इंडिया और कावेरी सीड कंपनी शामिल हैं।सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग) के सुझाव1. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF) खरीदें: Rs.160.32 पर टार्गेट प्राइस: Rs.173 (लगभग 7.9% फायदा) स्टॉप लॉस: Rs.154 क्यों खरीदें?: शेयर ऊपर की ओर बढ़ रहा है, Rs.160 के ऊ...