सहरसा, अगस्त 15 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग सचिव के निर्देश पर बीएसइआईडीसी के माध्यम से सहरसा मधेपुरा और सुपौल जिले के विद्यालय के आधारभूत संरचना संबंधित कार्यों के सम्बन्ध में आरडीडीई ने समीक्षा बैठक की। गुरूवार को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में आरडीडीई अमित कुमार ने कार्य संबंधित संचिकाएं जल्द ही बीएसइआईडीसी को जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में बीएसइआईडीसी में चल रहे कार्यों से संबंधित मार्गदर्शिका, नव स्वीकृत निर्माण, मरम्मती, इलेक्ट्रिफिकेशन से संबंधित मानक एवं बीएसइआईडीसी के स्तर से निर्गत एनआईटी पर विचार-विमर्श किया गया। एजेन्डावार समीक्षा में बताया गया कि 374 सहरसा एवं 171 सुपौल जिला स्तर पर कार्य से संबंधित संचिकाएं लंबित है।जिला स्तर पर लंबित कार्य से संबंधित बीएसइआईडीसी को सुपूर्द संचिका की अद्यतन स्थित...