किशनगंज, जून 26 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार को स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण परियोजना से जुड़े डीजीएम मुकेश कुमार अपने अभियांत्रिक टीम के साथ नगर पंचायत बहादुरगंज स्थित सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया। एजीएम बीएसआरडीसीएल ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ अस्पताल चौक से डाक-बंगला चौक तक सड़क किनारे अवस्थित बिजली पोल को शिफ्ट करने के साथ -साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की पेशकश किया। इस क्रम में डीजीएम द्वारा बेल गाछ चौक एवं खनका चौक पहुंचकर लोगों से सड़क की जमीन खाली करने का अनुरोध किया साथ ही साथ रजिस्ट्री आफिस एवं अस्पताल चौक के निकट निर्माणाधीन नाला की हाइट को लेकर रिवाइज स्टीमेट के तहत कार्य होने का आश्वासन दिया अभियंत्रण टीम द्वारा नागर...