मेरठ, मई 28 -- जागरूक नागरिक एसोसिएशन ने मानसून से पहले ही वर्षा जल को सहेजने के लिए बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया है। संस्था महासचिव गिरीश शुक्ला, विद्यालय के प्रबंधक रजनीकांत शर्मा, जितेंद्र गौतम, संस्था के आरके अरोड़ा, केएल बत्रा रहे। संस्था के महासचिव गिरीश शुक्ला ने बताया कि गर्मी के आगमन के साथ पानी की सबसे बड़ी चुनौती है। खरखौदा और सरधना ब्लाक में भू-गर्भ जलस्तर काफी नीचे चला गया है। वृक्षों की कटाई करके जंगलों को समाप्त किया जा रहा है। वर्षा कम होने और पानी के दुरुपयोग से भी दिनों दिन जल स्तर नीचे जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...