नई दिल्ली, जून 17 -- राजस्थान भाजपा में लंबे समय से संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर चल रही सुस्ती अब खत्म होती नजर आ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की हालिया सख्त वर्चुअल क्लास ने प्रदेश नेतृत्व को झकझोर कर रख दिया है। परिणामस्वरूप पार्टी ने महज 48 घंटों के भीतर 10 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। यह कदम साफ संकेत है कि अब पार्टी ढीले रवैये के लिए तैयार नहीं है और संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने की दिशा में निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। महीनों से रुकी हुई थीं नियुक्तियां राजस्थान में भाजपा का "संगठन पर्व" समाप्त होने के बाद भी मंडल, जिला और बूथ स्तर पर नियुक्तियों को लेकर कोई ठोस प्रगति नहीं हो पा रही थी। प्रदेश संगठन में नियुक्तियों की फेहरिस्त महीनों से लंबित थी। कई मंडलों और जिलों में अध्यक्षों की कुर्सियां ...