बदायूं, मार्च 4 -- अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होने के बाद पहली बार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने यात्रियों से पहले बेहतर की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसी साथ स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना और वाणिज्य अधीक्षक केपी सिंह से भी जानकारी ली। कहा, बहुत जल्द दिल्ली और लखनऊ को सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने यात्रियों को भरोसा दिलाया दिल्ली और लखनऊ को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने भरोसा दिया है। अढौली फाटक पर अक्सर जाम की समस्या पैदा होने की जानकारी पर बहुत जल्द अंडर पास बनाए जाने की मांग भी शीघ्र पूरी हो जाने के बारे में बताया। उन्होंने वाणिज्य अधीक्षक से माल वाहक गाड़ियो के बारे विस्तार से लीडिंग अनलोडिंग की भी...