सीवान, फरवरी 16 -- सीवान। शहर के बीएल दास मोड़ पर शनिवार सुबह भीषण जाम लग गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस दौरान कई मरीज भी जाम में फंसे रहे। परिजन किसी तरह चकिया होकर या फिर बंगाली पकड़ी के रास्ते सदर अस्पताल पहुंचे। वाहनों की अधिकता व अव्यवस्थित पार्किंग जाम का कारण शहर में जाम के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं व कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर वाहनों की अधिकता और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण अक्सर इस मोड़ पर जाम की स्थिति बनती है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...