बरेली, नवम्बर 30 -- बरेली। बीएल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को खाद्य सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को स्वच्छ भोजन और संतुलित आहार के महत्व को बताते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव, उनकी टीम के सदस्य अक्षत गोयल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह, ज्योत्सना त्रिपाठी, राकेश कुमार ने खानपान संबंधी जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता ने टीम का आभार व्यक्त किया। डायरेक्टर वरुण गुप्ता, योगेश गुप्ता, दिशा सिंह, कामाक्षी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...