लातेहार, दिसम्बर 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के लिए प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिप अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य विनोद उरांव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, लातेहार विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, बीडीओ मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता आफताब आलम और प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्र पाल भगत उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में बकरी पालन, शुकर पालन, गाय पालन एवं बत्तख पालन से संबंधित सैकड़ों ग्रामीण आवेदकों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पहलुओं की जांच के बाद योग्य लाभुकों के आवेदनों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बीडीओ श्री तिवारी ने बताया कि इस योजना का उद...