पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों के कर्मी एक साथ मिलकर मैदान में उतर आये हैं। इसको लेकर लगातार बैठक से लेकर प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा प्रेक्षागृह में सभी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। डीएम ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रशिक्षण भी दिया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद जीविका प्रशिक्षण भवन में जीविका दीदियों को विशेष...