अयोध्या, नवम्बर 27 -- बीकापुर। सप्लाई इंस्पेक्टर नारायण यादव ने बीकापुर तहसील क्षेत्र के समस्त कोटेदारों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसआईआर गणना प्रपत्र समयबद्ध तरीके से भरवाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कोटेदार अपने-अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफीसरों से समन्वय स्थापित कर प्रपत्रों की पूर्ति सुनिश्चित करें। सप्लाई इंस्पेक्टर ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोटेदारों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया और उनसे अपील की कि वे निर्वाचन संबंधी कार्यों को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत पूर्णता सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...