बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा सिविल लाइंस कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने पार्टी कार्यालय पर सभी पदाधिकारीयों के साथ एसआईआर अभियान की समीक्षा की। साथ ही सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान यह भी कहा गया कि रविवार को सुबह 11 बजे हर बूथ पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, बंटी ठाकुर, नरेंद्र मौर्य, पुष्पेंद्र शुक्ला, राहुल प्रजापति, अरुण गुप्ता, जतिन पाराशरी, फूल सिंह, गौरंग गौरव, मोहित शंखधर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...