बदायूं, सितम्बर 19 -- उघैती। बीएलओ का कार्य कर रहे सहायक अध्यापक के साथ दबंग ने वोटर लिस्ट छीनकर गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। पीड़ित अध्यापक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खितौरा में सहायक अध्यापक दुष्यंत कुमार बेसिक स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। जिनकी ड्यूटी बीएलओ के कार्य के लिए खितौरा भगवत गांव में लगी हुई है। गुरुवार सुबह वह गांव निवासी मेहंदी हसन के घर पर वोट का सर्वे कर रहे थे। इसी दौरान के गांव निवासी एक दबंग ने बिना किसी बात के बीएलओ के हाथ से वोटर लिस्ट छीन ली। वोटर लिस्ट छीनने के बाद बीएलओ के साथ गालीगलौज कर दी। बीएलओ ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। अध्यापक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया, तहरीर प्राप्त...