अलीगढ़, नवम्बर 29 -- गभाना। क्षेत्र के दौरऊ मोड़ पर एसआईआर का काम कर रही बीएलओ के साथ मारपीट का मामला थाना गभाना में आया. वहीं बीएलओ द्वारा आरोप लगाया गया की सरकारी दस्तावेज भी फाड़े गए। जानकारी के अनुसार नीतू क.वि. मढ़ौला चण्डौम में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है वर्तमान में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बीएलओ बूथ सं0-31 पर एसआईआर के कार्य में संग्लन है। उन्होंने थाना में दी तहरीर में बताया की सुबह 10:15 पर वह नीतू शर्मा व शालिनी शर्मा (स.अ.) क. वि. मढोला दोनो दौरऊ मोड़ पर एसआईआर का कार्य रहे थे, तभी वहाँ नीशू व रूबी व एक अन्य महिला ने उनके साथ -चप्पल उतार‌कर मारपीट करना शुरू कर दिया व गाली गलौच करने के साथ जान से मारने दी। उन्होने बताया की झगड़े में उनके कान के कुन्डल व नाक की लौंग गुम हो गई। और बीएलओ के कागज फाड़ दिए जिसमे कार्य भी...