मिर्जापुर, दिसम्बर 16 -- मिर्जापुर। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के राहकला गांव में रविवार को एसआईआर का कार्य करने गए बीएलओ के साथ मारपीट कर फार्म फाड़ने के मामले में पुलिस ने रपट दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के घोरी गांव निवासी सुभाष यादव कंपोजिट विद्यालय राहकला में बूथ नंबर 52 पर बीएलओ के पद पर कार्यरत हैं। गांव में एसआईआर के कार्य के लिए गए थे तभी अचानक गांव का एक व्यक्ति पीछे से साईकिल खींचकर गिरा दिया और स्कूल का पैसा खाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। विरोध करने पर एसआईआर का फार्म छीनकर फाड़कर फेंक दिया। मारपीट में पीड़ित का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। पीड़ित बीएलओ ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएलओ को संतनगर थाने भेजा, बीएलो ने थाने पर लिखित तहरीर देकर सरकारी कार्य...