बलिया, नवम्बर 27 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुरलीछपरा ब्लाक के लक्ष्मण छपरा में बूथ नम्बर 369 की बीएलओ रंजना देवी से उस समय एक दबंग ने एसआईआर फॉर्म और अन्य कागजात छीन लिए, जब वह गांव में घूम-घूम कर एसआईआर कार्य कर रही थीं। आरोप है कि विरोध करने पर उनके साथ मौजूद उनके पति रोजगार सेवक अजय कुमार सिंह पर भी दबंग ने कुर्सी से हमला कर दिया। इससे उनके हाथ की उंगली टूट गयी। इसके बाद दम्पति ने दोकटी थाने में जाकर तहरीर दी। हालांकि उस समय पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया। इसी बीच, कार्य की समीक्षा करने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी बीएलओ से मिले। घटना की जानकारी ली। पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ ने दोकटी पुलिस को फोन किया। खंड विकास अधिकारी के हस्तक्षेप पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर...