कन्नौज, नवम्बर 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हयातनगर में गणना प्रपत्र वितरण के दौरान गांव के रिटायर फौजी द्वारा गालीगलौज करते हुए बीएलओ से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन अभी तक वह हत्थे नहीं चढ़ा है। क्षेत्र के ग्राम हयातनगर निवासी कमलेश शाक्य पत्नी श्यामसुंदर ने गांव के विनोद सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह प्राथमिक विद्यालय हयातनगर में आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत है। वर्तमान समय में वह विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 269, प्राथमिक विद्यालय हयातनगर में बीएलओ के रूप में कार्यरत है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर गणना प्रपत्र...