लखीसराय, जून 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिले में बी एल ओ सुपरवाईजर के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 12 जून को सुबह के 10 बजे से शाम 5 बजे तक दो सत्रों में होगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार तथा अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में किया जाएगा। निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण सतत अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदान केंद्र स्तरीय कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु आयोजित किया जा रहा है। बीएलओ सुपरवाईजर को सल्मीट्स के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की निगरानी विधानसभा स्तर पर संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी करेंगे। इस प्रशिक्षण में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 167 से 38 तथा लखीसराय विधा...