रामगढ़, जुलाई 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीएलओ-सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में मतदाताओं की जानकारी लेने, नामांकन से पहले प्रत्येक का सत्यापन करने, सूची दावे और आपतियों को दर्ज करने, वास्तविक मतदाताओं विशेषकर वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, गरीब और अन्य कमजोर समुह के छुटे व्यक्ति का नामांकन करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में अजीत तिवारी, त्रिदेव कुमार, सहेंद्र मुंडा, लक्ष्मी देवी, शीला देवी आदि शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...