गया, जून 12 -- प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधाराने, नजरी नक्शा तैयार करने, घर - घर सर्वे की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद सुपरवाइजरों की तीस अंकों की परीक्षा भी ली गई। प्रशिक्षण में एसेंबली लेबल मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार गुप्ता और रविन्द्र कुमार ने बीएलओ सुपरवाइजर को फॉर्म छह में नाम जोड़ने, छह क में प्रवासी मतदाता का नाम जोड़ने, फाॅर्म सात में मतदाता का नाम हटाने और फाॅर्म आठ में मतदाता का नाम सुधारने, आवास बदलने, पीडब्लूडी मतदाता चिन्हित करने और नया इपिक कार्ड जारी करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा मतदाता क्षेत्र का नजरी नक्शा तैयार करने और घर - घर जाकर सर्वे करने के कामों की जानकारी दी गई। जान बुझकर गलती करने वाले बीएलओ और मतदाता पर...