गोपालगंज, अगस्त 19 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए एक बीएलओ सुपरवाइजर रविवार की देर शाम समीप दिघवा -दुबौली डाक बंगला मोड़ के समीप स्टेट हाईवे-90 पर ट्रक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बैठक समाप्त होने के बाद मठिया गांव निवासी झून्ना कुमार साह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे दिघवा दुबौली डाक बंगला मोड़ के समीप स्टेट हाईवे-90 पर पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के तुरंत बा...