कटिहार, जून 13 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि गुरुवार को प्रखंड सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के बीएलओ सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने की। बैठक का संचालन डीएसीएलआर प्रियंका कुमारी एव अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी विवेक कुमार ने की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉक्टर कोशिन अख्तर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित रहें। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने कहा कि बीएलओ सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी उपस्थित बीएलओ सुपरवाइजरों का मूल्यांकन परीक्षा ली जाएगी। इसका उद्दे...