गिरडीह, जुलाई 24 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी गुलजार अंजुम ने की। बैठक में मुख्य रूप से उन मतदान केंद्रों पर चर्चा हुई जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। ऐसे केंद्रों पर अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर निर्देश दिए गए। अंचलाधिकारी ने सभी बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता संख्या का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। अंचलधिकारी ने नए मतदाता, नया मतदान केंद्र एवं नए बीएलओ को चिन्हित करने का कार्य भी पूर्ण किया गया। पदाधिकारी ने बताया कि 32 ऐसे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाये जाने की बात कही। बैठक में उपस्थित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को मतदाता सूची के अद्यतन ...