गंगापार, नवम्बर 26 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के गणना प्रपत्र के कराए जा रहे डिजिटाईजेशन कार्य में हंडिया तहसील अंतर्गत प्रतापपुर व धनूपुर ब्लॉक की दो बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) ने अपना शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया। ईआरओ संजीव शाक्य व एडीशनल सिटी मजिस्ट्रेट एवं ईआरओ अविनाश सिंह यादव ने दोनों बीएलओ को प्रेरक बताते हुए बधाई दी है। प्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र के बसनाखास प्रथम की आंगनबाड़ी कार्यकत्री व बूथ संख्या-149 व भाग संख्या-112 की बीएलओ सरिता देवी ने कुल 866 मतदाताओं में 841 के अतिरिक्त जिसमें 25 (ड्यूल, शिप्टेड व मृतक) शामिल हैं। लक्ष्यानुसार अपना डिजिटाईजेशन पूर्ण कर लिया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय भोपतपुर की शिक्षा मित्र एवं भाग संख्या - 343 की बीएलओ ने कुल 687 में 606 जिसमें 81 (ड्यूल, शिप्टेड व मृतक) पाए गए। लक्ष्य के ...