मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- जिलाधिकारी मुरादाबाद के निर्देश पर उप जिलाधिकारी, महिला शिक्षक/बीएलओ का स्वास्थ्य जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ निजी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से मिलकर उनका हाल जाना परिवार के सदस्यों को साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। महिला शिक्षक बीएलओ आभा सोलोमन बूथ संख्या-289 एसआईआर अभियान में कार्य में जुटी है। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिस पर उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीरता के साथ उपचार शुरू किया। जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज कुमार सिंह के निर्देश पर उप जिला अधिकारी संत दास पंवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल पहुंचे और महिला शिक्षक बीएलओ का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने महिला शिक्षक का उपचार कर रहे चिकित्सको से बातचीत की। चिकित्सक ने बताया कि इन्हें म...