चतरा, सितम्बर 16 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के प्रशिक्षण सभागार में सोमवार को बीएलओ एवं सुपरवाइजर को मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव एवं निर्वाचन शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर तरुण कुमार द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शिता के साथ करने की कई टिप्स बताए गए। साथ ही साथ मतदाता की नागरिकता की पहचान को लेकर 11 तरह की कागजात अर्थात साक्ष्य के बारे में जानकारी दिया गया। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी गई। प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...