लखीसराय, जून 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत निर्देशों के आलोक में लखीसराय जिले के 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित बी एल ओ सुपरवाइजर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बबी एल ओ का प्रशिक्षण अनुमंडल कार्यालय सभागार एवं जिला परिषद सभागार, लखीसराय में आयोजित हुआ, जिसमें संबंधित पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान बी एल ओ सुपरवाइजरस को उनके कार्यों, कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। मतदान केंद्र की स्थिति, पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड आदि की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और अगर कोई ...