दुमका, जून 17 -- शिकारीपाड़ा। प्रखंड सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं मतदान पर्यवेक्षक मौजूद रहे। दुमका जिला मुख्यालय से पहुंचे प्रशिक्षक ने मौके पर मौजूद प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ व मतदान पर्यवेक्षक को प्रखंड क्षेत्र में बसे नए मोहल्ले के घरों को नए मकान संख्या के साथ मतदाता सूची में अपडेट करने सहित अन्य की जानकारी दी। साथ ही प्रपत्र भरे जाने की पूरी जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...