भभुआ, जुलाई 3 -- जिले में 6, 13 व 20 जुलाई को बूथों पर मतदाता गणना प्रपत्र भरेंगे भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिले में 6, 13 व 20 जुलाई को बूथों पर मतदाता गणना प्रपत्र भरेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित बीएलओ, बीएलए एवं पदाधिकारियों को बूथों पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस अवधि में वह मतदाताओं से संपर्क कर घर-घर जाकर गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ उन्हें अद्यतन करेंगे। सभी बीएलओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके कार्यक्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और सभी का अद्यतन विवरण समय पर एकत्रित हो। इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य नोडल प...