बिहारशरीफ, जुलाई 5 -- बीएलओ रोजाना 200 आवेदनों को एप पर करें अपलोड : डीएम डीएम ने राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पावापुरी महादलित टोला में पुनरीक्षण काम का लिया जायजा मतदाताओं से मिलकर जानी उनकी समस्याएं गणना पत्र देने से लेकर अपलोड करने की कार्रवाई का किया निरीक्षण फोटो : पावापुरी डीएम : पावापुरी महादलित टोला में शनिवार को मतदाताओं से जानकारी लेते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। राजगीर (अनुसूचित जाति आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के गिरियक प्रखंड के पावापुरी महादलित टोला में शनिवार को बूथ संख्या 260 पर चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान के कार्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से कहा कि हर दिन कम से कम 200 गणना पत्रों को बीएलओ एप पर अपलोड करें। इस दौरान ...