बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मंगलवार 16 दिसंबर को हार्टअटैक से मरे बीएलओ शिक्षा मित्र रत्नेश यादव के घर मोहकमपुर गांव जायेंगे। यहां वे परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने बताया कि 11 दिसंबर को एसआईआर के काम से घर लौटने के बाद शिक्षामित्र रत्नेश यादव की मौत हो गई थी। प्रशासन द्वारा उनसे बीएलओ का कार्य लिया जा रहा था। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुरादाबाद से पूर्वाह्न 11 बजे सड़क मार्ग से बिसौली तहसील के मोहकमपुर गांव पहुंचेंगे। रत्नेश के परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद वे यहां से आगरा रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...