लखनऊ, नवम्बर 28 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में लगे बीएलओ की मौत पर आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को पूरे प्रदेश में मृतक बीएलओ की आत्मा की शांति के लिए पूरे यूपी में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने दावा किया कि अब तक 25 बीएलओ की मौत हो चुकी है और आरोप लगाया कि बीएलओ पर बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है। काम का तनाव वह नहीं झेल पा रहे हैं। संजय सिंह ने चुनाव आयोग से उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है। दूसरी ओर राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के सरावां निवासी शिक्षामित्र व बीएलओ विजय कुमार की मौत ब्रेन हैमरेज से हो गई है। आम आदमी पार्टी के अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उनके परिजनों स...