बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर,संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में सघन मतदाता पुनरीक्षण (एसआई आर) कार्यक्रम शुरू हो गया। बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। मतदाताओं की विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी आशंकाओं को भी दूर कर रहे हैं। हालाकि अभी बीएलओ पूरी तरह से गांवों में नहीं पहुंच रहे हें। अधिकारियों का कहना है कि कार्तिक मेले के आयोजन को लेकर कार्य में तेजी नहीं आ रही है। शुक्रवार से सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इसको लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिले में एसआईआर 22 साल बाद शुरू हुआ है। इससे पूर्व 2003 में हुआ था। वर्तमान में जिले में 1580625 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या पहुंच चुकी है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में बूथों की कुल संख्या 1724 बूथ हैं, जिन्हें मंगलवार से मतदाताओं के घर ...