मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीएलओ बने शिक्षक नियुक्ति पत्र लेने को रविवार को हलकान रहे। प्रधान शिक्षक के लिए चयनित वैसे शिक्षक जो वर्तमान में बीएलओ के तौर पर प्रतिनियुक्त हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। शिक्षकों ने कहा कि हमलोग बीएलओ के तौर पर काम कर रहे हैं। नियुक्ति पत्र लेने जाने की हमें अनुमति नहीं दी गई है। सोमवार से शिक्षकों को नए विद्यालय में योगदान करना है। ऐसे में हमलोग क्या करें। शिक्षकों ने कहा कि बेगूसराय समेत कई जिलों में नियुक्ति पत्र लेने और योगदान करने की अनुमति दी गई है। बाद में योगदान करने से हमारी वरीयता भी कहीं प्रभावित न हो। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि इन शिक्षकों की वरीयता पर कोई असर इस वजह से नहीं पड़ेगा। आगे विभाग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...