मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएलओ बने शिक्षक सोमवार से एक सप्ताह तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। डीईओ ने संबंधित शिक्षकों के लिए इसको लेकर निर्देश जारी किया है। जिले के वैसे शिक्षक जो बीएलओ कार्य के लिए प्राधिकृत है, वे सोमवार से पूर्ण रूपेण विद्यालय से बाहर अपने क्षेत्र में रहकर मतदाता गहन पुनरिक्षण का कार्य करेंगे। इस दौरान वे अपनी उपस्थिति ई-शिक्षा कोष एप पर मॉर्क ऑन ड्यूटी के रूप मे दर्ज करेंगे। सभी विद्यालय प्रधान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने बीएलओ शिक्षकों को इस संबंध में निर्देश देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...