लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षक संगठनों ने एसआईआर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बीएलओ बने शिक्षकों को 15 दिनों का प्रतिकर अवकाश देने की मांग की है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने इसके लिए बकायदा स्कूल शिक्षा महानिदेशक समेत बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव तक को पत्र भेजा है। संगठन के अध्यक्ष अनिल यादव ने दोनों शीर्ष अधिकारियों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि एसआईआर की अवधि बढ़ाए जाने से शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के शीतकालीन अवकाश पर ग्रहण लग चुका है। ऐसे में अब बीएलओ बने शिक्षक या शिक्षामित्र शीतावकाश का सही मायने में उपभोग नहीं कर सकेंगे। परिजनों संग कहीं बाहर घूमने का मौका इन्हें अब नहीं मिल सकेगा। ऐसे में इन्हें अलग से 15 दिनों का प्रतिकर अवकाश दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...