अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर संकट छाया हुआ है। क्योंकि विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगा दिया गया है। बीएलओ कार्य की वजह से शिक्षक शिक्षण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव हैं। ऐसे में मतदाता सूची का पुन: निरीक्षण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी अलग अलग विधानसभा में लगाया गई है। वैसे तो बीएलओ कार्य स्कूल अवधि के बाद किया जना है। पर शिक्षकों पर इतना दबाव है कि वह इस कार्य को स्कूल अवधि के दौरान भी करने को मजबूर हैं। दोपहर एक बजे तक शिक्षण कार्य करने के बाद रात के दस बजे तक बीएलओ कार्य कर रहे हैं। ऐसे में 28 नंवबर से परिषदीय विद्यालयों में अर्ध वार...