प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एसआईआर का फार्म भरा जा रहा है। बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। हालांकि, एसआईआर के बीच साइबर शातिर भी सक्रिय हो गए हैं। लोगों को एसआईआर फार्म के नाम पर झांसे में लेकर मोबाइल पर ओटीपी भेजकर ठगी की जा रही है। शहर की एक महिला समेत दो लोगों से एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली गई। मुट्ठीगंज के राकेश गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बीएलओ बताया। उसने एसआईआर फार्म करने के बारे में पूछताछ की। जब राकेश ने बताया कि वह एसआईआर फार्म जमा कर चुका है, तो उसने बताया कि आधारकार्ड से मिलान नहीं हो रहा है। मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा गया है। फिर ओटीपी पूछने क...