एक संवाददाता, जुलाई 9 -- बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी मतदाता गहन पुनरीक्षण चल रहा है। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर चुनाव आयोग का गणना फॉर्म मतदाताओं को बांट रहे हैं। इस बीच छपरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीएलओ बनकर आए दो युवक एक महिला के गले से गोल्ड से बना मंगलसूत्र लूटकर ले गए। यह वारदात सारण (छपरा) जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव में बुधवार को हुई। जानकारी के अनुसार दोपहर में एक बाइक पर सवार दो युवक लेरूआ निवासी विद्या शंकर श्रीवास्तव के घर पहुंचे। दोनों ने खुद को बीएलओ बताते हुए कहा कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए आए हैं और घर के सदस्यों की फोटो लेनी है। भरोसा दिलाने के बाद बुजुर्ग दंपति ने दरवाजा खोल दिया। यह भी पढ़ें- यहां 19 लाख लोगों को वोटर रिवीजन फ...