लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी ने रविवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर अमेठी गौरीगंज, गोंडा करनैलगंज, प्रयागराज कोरांव और शामली थाना भवन विधानसभा में बीएलओ द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत की है। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, केके श्रीवास्तव और राधेश्याम सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि गणना पत्र पूरा भर कर जमा किया। मिर्जापुर व बागपत में 2003 मतदाता सूची से मतदाताओं के लापता होने की शिकायतें मिली हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि अधिकांश मतदाताओं के गणना प्रपत्र को थर्ड ऑप्शन में सबमिट किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...