शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- कांग्रेसी नेता ने नगर में बीएलओ द्वारा सही से कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष चांद अंसारी ने बताया कि बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर जाकर एसआईआर का कार्य नहीं किया जा रहा है जिस कारण मतदाताओं को उनका फॉर्म नहीं मिल पा रहा है। बीएलओ की ड्यूटी के दौरान लगाए गए फोन नंबर बंद कर लिए गए हैं जिस कारण उन नंबरों पर संपर्क भी मतदाताओं का नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा की व्यवस्था में सुधार करते हुए डोर टू डोर मतदाता फॉर्म पहुंच जाएं जिससे कि मतदाताओं को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...