गोरखपुर, नवम्बर 26 -- सहजनवां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सहजनवां के वार्ड संख्या चार केशोपुर के सभासद ने बीएलओ पर जातिसूचक गाली देने और मारने-पीटने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सभासद का आरोप है कि वार्ड में तैनात बीएलओ द्वारा एसआईआर फॉर्म और पुष्टाहार का वितरण सही ढंग से नहीं किया जा रहा था। इसकी शिकायत वार्डवासियों ने उनसे की थी। मंगलवार शाम जब उन्होंने बीएलओ से इसकी शिकायत की, तो वह भड़क गईं और जातिसूचक गालियां देते हुए उन्हें धमकाने लगीं। थाना प्रभारी महेश कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...