रांची, जुलाई 8 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू में मतदाता सूची दुरुस्त और सटीक बनाने के लिए मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने बुंडू प्रखंड कार्यालय परिसर में किया। इस दौरान क्षेत्र के बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में फॉर्म छह, सात और आठ की प्रक्रिया, घर-घर जाकर सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ना और त्रुटियों का सुधार जैसे विषयों पर फोकस किया गया। कार्यक्रम में बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रम और बीडीओ सावित्री कुमारी भी मौजूद रहीं। एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने सभी बीएलओ से समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से...