मैनपुरी, दिसम्बर 26 -- मैनपुरी। पूर्व प्रधान के कहने पर बीएलओ द्वारा वोट न बनाने पर आधा सैंकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई व वोट बनवाने की मांग की। बेवर के ग्राम गंगरवाला के ग्रामीणों ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीएलओ राजवीर को 270 लोगों के आधार कार्ड दिए गए थे। जिनमें से कुल 40 ही लोगों के वोट बनाए गए हैं। 380 वोट काट दिए गए। बीएलओ मतदाता सूची में फेरबदल करने पर अमादा हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं केनाम सूची में दर्ज किए जाएं। उक्त बीएलओ के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीएम ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कराकर उचित समाधन किया जाएगा। इस मौके पर अनुज कुमार, ओमवीर, सचिन कुमार, उज्जवल, रवि कुमा...