मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए मंगलवार से बीएलओ घर घर जाएंगे। ढाई हजार से ज्यादा बीएलओ की तैनाती की गई है। चार नवंबर से 4 दिसंबर तक घर घर पहुंचने का अभियान चलेगा। इस दौरान बीएलओ गणा प्रपत्र भरवाएंगे। वोटर लिस्ट में दर्ज नाम को देखेंगे इसके बाद 2003 में जिनके नाम रहे हैं उस आधार पर सत्यापन होगा। मौजूदा समय में जो नए मतदाता होंगे या 2003 का जिनका साक्ष्य नहीं होगा उनसे साक्ष्य लिया जाएगा। जिले में कुल 2511 बूथ हैं मतदाताओं की संख्या 24 लाख से ज्यादा है। प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जाना है। शुद्ध मतदाता सूची बनाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता देवी ने इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए समय से सभी कार्य संपादित करने का आदेश दिया है। इस तरह कार्यक्रम चलेगा 4 नव...